नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ अब जल्द नियंत्रित होगी। विधायक अजय सोलंकी की पहल पर पुराने डिग्री कॉलेज में जनरल ओपीडी शुरू होने जा रही है, जिससे आम लोगों को जांच और इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।
नाहन
जनरल ओपीडी शुरू करने की तैयारी पूरी, शुरुआती चरण में रहेंगे दो-तीन डॉक्टर
डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की ओपीडी में भीड़ के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए चौगान मैदान के सामने पुराने डिग्री कॉलेज भवन में एक सप्ताह के भीतर जनरल ओपीडी शुरू की जा रही है। प्रारंभ में यहां दो से तीन डॉक्टर बैठेंगे और उनके साथ अंतिम वर्ष के इंटर्न भी होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रूटीन जांच, डॉग बाइट ट्रीटमेंट और हेल्थ एजुकेशन की भी सुविधा
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि इस ओपीडी को भविष्य में शहरी वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा। यहाँ लैब टेक्नीशियन की तैनाती से रूटीन ब्लड व अन्य टेस्ट भी संभव होंगे। डॉग बाइट जैसी आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक दवाएं और इंजेक्शन की व्यवस्था भी होगी। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस डोगरा ने कहा कि हेल्थ एजुकेटर भी नियुक्त होंगे, जो नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे।
खुला और हवादार स्थान देगा मरीजों को बेहतर अनुभव
पुराने डिग्री कॉलेज भवन का वातावरण खुला और हवादार है, जिससे मरीजों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। यह स्थान मेडिकल कॉलेज के अपेक्षाकृत भीड़-भरे परिसर की तुलना में अधिक सुविधा देगा। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group