रखरखाव और मरम्मत के चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल नाऊ न्यूज़ कालाअंब:
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् निगम लिमिटेड (एचपीआरवीएनएल) के विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 10 अगस्त, रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह शटडाउन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 132/33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब (जोहरों), 33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब और 33/11 केवी बर्मापापरी के रखरखाव और मरम्मत के कारण होगा।सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, नागल सुकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, खैरी, जोहरों, ढाकावाला, जटावाला, भंडारीवाला, कौलावाला भूड़, जगलाभूड और बर्मा पापरी पालियों के क्षेत्रों में बिजली नहीं होगी।
खास बात यह है कि शटडाउन तभी प्रभावी होगा जब मौसम अनुकूल रहेगा। ई. महेश चौधरी ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील कि समय रहते अपने आवश्यक काम भी निपटा लें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group