लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्य न्यायाधीश ने नालागढ़ में न्यायिक अधिकारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का किया उद्घाटन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नालागढ़ में न्यायिक अधिकारियों के लिए बनाए गए नए आवासीय परिसर का लोकार्पण मुख्य न्यायाधीश ने किया। परिसर की लागत करीब 3 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही ई-सेवा केंद्र व डिजिटल न्यायिक तकनीकों की भी समीक्षा की गई।

नालागढ़

न्यायिक अधिकारियों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकों का हो रहा विस्तार

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आवासीय परिसर का उद्घाटन व निरीक्षण
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने नालागढ़ में न्यायिक अधिकारियों के लिए तैयार किए गए नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस परिसर के निर्माण में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने परिसर का निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्ता की सराहना की।

ई-सेवा केंद्र और डिजिटल तकनीक की समीक्षा
मुख्य न्यायाधीश ने नालागढ़ स्थित न्यायिक परिसर में स्थापित ई-सेवा केंद्र और अन्य न्यायिक डिजिटल तकनीकों का अवलोकन किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को तकनीकी व्यवस्था के प्रभावी उपयोग के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, महापंजीयक भूपेश शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन डॉ. अरविंद मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, एसपी बद्दी विनोद धीमान व एसडीएम नालागढ़ राजकुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस मौके पर बार एसोसिएशन नालागढ़ के अध्यक्ष मनीष डडवाल और अन्य सदस्यों ने न्यायाधीशों का स्वागत किया। कार्यक्रम में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बार सदस्यों ने भी भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]