हिमाचल नाऊ न्यूज़ नालागढ़
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में बद्दी पुलिस ने आज एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नालागढ़ के नंगल स्थित एक होटल में दबिश दी और मौके से चार महिलाओं को बचाया।
पुलिस के अनुसार, यह अवैध धंधा दिलशाद (निवासी नानोवाल, सोलन) और मोनू राणा (निवासी भडल, बागपत, उत्तर प्रदेश) मिलकर चला रहे थे। ये दोनों होटल कर्मचारी सचिन (निवासी नंगल, बागपत, उत्तर प्रदेश) के माध्यम से ग्राहकों से पैसे लेकर महिलाओं को भेजते थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने सचिन को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने होटल से अवैध शराब की 9 बोतलें, एक हिसाब-किताब की कॉपी और दो गाड़ियां जब्त कीं।
इनमें दिलशाद की एक स्कॉर्पियो और मोनू राणा की इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट कार शामिल है, जो इशलाम निवासी बरनाला, पंजाब के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नालागढ़ थाने में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 और हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group