नालागढ़ में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को लेकर 15 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इस इंटरव्यू के माध्यम से दो कंपनियों में कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सोलन/नालागढ़
दो कंपनियों में 21 पदों पर भर्ती
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र में निजी कंपनियों में भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी सोलन ने जानकारी दी कि मैसर्स ईपीएल प्रा. लि., नालागढ़ में 10 पदों तथा मैसर्स एक्वा विटो लेबोरेटरीज, बद्दी में 11 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 15 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे।
योग्यता और आयु सीमा निर्धारित
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल, बी.फार्मा तथा स्नातक निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 19 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस पर कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से पंजीकरण कर अपनी प्रोफाइल में उपलब्ध रिक्तियों के लिए योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा।
दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा कार्यालय
इच्छुक उम्मीदवारों को 15 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़ में अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग लेना होगा। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए निर्धारित संपर्क नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






