लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने किया 55-पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा

SAPNA THAKUR | Nov 7, 2022 at 11:38 am

HNN/ पच्छाद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र मनीष गर्ग ने गत दिवस 55-पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और उन्होंने मतदान केन्द्र नम्बर 55 / 91 सादना (पंचायत घर) का दौरा भी किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी पच्छाद डाॅ. संजीव कुमार धीमान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित मतदाता जिसके अन्तर्गत दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की सुविधा हेतु घर स्तर पर मतदान करवाया जा रहा है, का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान गर्ग ने ओम प्रकाश, मतदाता, निवासी सैर भराल, आयु 50 वर्ष जोकि गत पिछले आठ वर्षों से दुर्घटना होने के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हो गये थे और पिछले दो तीन निर्वाचन में मतदान नहीं कर पाये थे, के घर जाकर उनके द्वारा किये जा रहे मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ओम प्रकाश को पुष्प गुच्छ, पहाड़ी टोपी व मफलर से सम्मानित किया तथा मतदान प्रक्रिया में भाग लेने पर उनका धन्यवाद किया।

ओम प्रकाश ने निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा प्रशासन का धन्यवाद करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के प्रयास से वह आज आठ वर्ष बाद वोट डाल सके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा जनमानस से अपील की गई कि जिस प्रकार शारीरिक रूप से अक्षम तथा बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से वोट डालकर मतदान की प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं तथा मतदान कर रहे हैं, उसी प्रकार प्रदेश का प्रत्येक नागरिक मतदान वाले दिन 12 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर जाकर लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना मत डालकर लोकतन्त्र को मजबूत बनायें ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841