लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी युवाओं को सौगात , सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया होगी तेज

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

अभ्यर्थियों को दो वर्ष की आयु छूट, 2000 से अधिक पदों पर भर्ती जल्द

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए। उन्होंने पूर्व में मंत्रीमंडल द्वारा अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणाम जल्द जारी करने और 2000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इन पदों में वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दो वर्ष की आयु छूट से मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने आयोग को उन अभ्यर्थियों को दो वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान करने के निर्देश दिए, जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे। यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आएगा जो पहले आयु सीमा की बाध्यता के कारण सरकारी नौकरी के अवसर से चूक गए थे।

पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को मिलेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही थी और उनके कार्यकाल के दौरान कई परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक हुए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्तमान सरकार भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाएगी तथा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रणाली को अपनाकर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

20 मार्च, 2025 तक ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल’ लागू होगा

आयोग को निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 20 मार्च, 2025 तक ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल’ विकसित किया जाए। इससे उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी, राकेश कंवर, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विशेषज्ञ डॉ. निपुण जिंदल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें