मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से लाहौल-स्पीति के केलंग में प्रदेश के पहले ‘जीरो वेस्ट’ जनजातीय महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने उदयपुर उपमंडल में पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 36.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पांच पुलों की आधारशिला भी रखी।
शिमला
‘जीरो वेस्ट’ थीम पर विशेष पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दूरगामी भूमिका निभाएगा और हिमाचल के लोगों को जिम्मेदारी से उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस आयोजन में कचरा रहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनेक नवाचार किए गए हैं, जिससे पर्यटकों को लाहौल-स्पीति की अनूठी कला और संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते प्रदेश को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार केंद्र के सहयोग से वैज्ञानिकों के माध्यम से बादल फटने जैसी घटनाओं का अध्ययन कर रही है और आपदा के समय राहत कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा
उन्होंने लाहौल-स्पीति को महिला सशक्तिकरण में मॉडल जिला बताते हुए कहा कि यहां के पारंपरिक उत्पाद ‘हिम-ईरा’ ब्रांड के तहत प्रोत्साहित किए जाएंगे।
पांच पुलों की आधारशिला
उदयपुर उपमंडल में 9.93 करोड़ रुपये का चौखंग नाले पर 35 मीटर सिंगल स्पैन स्टील ट्रस पुल, 9.46 करोड़ रुपये का चिनाब नदी पर 49 मीटर डबल लेन स्टील ट्रस पुल, 17.68 करोड़ रुपये का किशोरी नाले पर 22 मीटर आरसीसी-टी बीम पुल, 13.35 करोड़ रुपये का तेलिंग नाले पर 76 मीटर आरसीसी बीम पुल और 1.89 करोड़ रुपये का मोरिंग नाले पर 22 मीटर आरसीसी बीम पुल का निर्माण किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group