15 अगस्त को ऊना में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि होंगे। वे प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे और जिलावासियों को संबोधित करेंगे।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
मुख्य अतिथि का कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 14 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे शिमला से ऊना के लिए रवाना होंगे और शाम को पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अगस्त को वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व, एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी परेड में भाग लेंगे। आकर्षक झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक संदेशों पर आधारित कार्यक्रम समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
झांकियां और योजनाएं
जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग स्कूल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन अभियान, कृषि एवं बागवानी विभाग और डीआरडीए की योजनाएं शामिल होंगी।
सम्मान और पुरस्कार
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ झांकी, स्टॉल और सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल
ईट राइट मेले की तर्ज पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह भी भाग लेंगे। उपायुक्त ने नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group