पूर्व जिला महासचिव बोले- इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन/मिश्रवाला
नाहन विधानसभा क्षेत्र की मिश्रवाला पंचायत, हरिजन बस्ती में कुछ दिन पहले हुए अत्यंत दुखद हादसे के बाद आज कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयदीप शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दीवार गिरने की इस त्रासदी में एक छोटे बच्चे की दुखद मृत्यु हो गई थी,
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है। पूर्व ज़िला सिरमौर कांग्रेस महासचिव रहे जयदीप शर्मा ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटा और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जयदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा इस विपदा में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि दिवंगत बच्चे के परिवार को प्रशासन द्वारा तुरंत चालीस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई थी।
इसके अतिरिक्त, दूसरे घायल बच्चे के इलाज के लिए भी दस हजार रुपए की राशि दी गई है।उन्होंने आगे बताया कि सभी सरकारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, जिस बच्चे की मृत्यु हुई है, उसके परिवार को सरकार द्वारा चार लाख अस्सी हजार रुपए (₹4.80 लाख) की सहायता राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी।
शर्मा ने इस मानवीय संकट पर अपनी बात रखते हुए ज़ोर देकर कहा, “कांग्रेस पार्टी हर गरीब और जरूरतमंद के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
दुख की इस घड़ी में हमारी सरकार और पार्टी दोनों ही पीड़ितों के साथ हैं और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रभावित परिवार को आर्थिक और भावनात्मक संबल मिले और सरकारी मदद समय पर उन तक पहुँचे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





