लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 30, 2022

HNN/ काँगड़ा

पुलिस थाना लंबागांव के तहत संघोल पंचायत के खाल्टा गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ जिसे स्थानीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। यहां व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा तथा अब उसने 4 दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध पहले से ही 27 अप्रैल को इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी थी।

लिहाजा शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अमरजीत उर्फ फोमा और खाल्टा गांव का रवि 15 अप्रैल को जब संधोल में मेला देखकर वापिस आ रहे थे तो ब्यास नदी के किनारे दोनों ने बैठकर शराब पी। उसके बाद दोनों घर वापस आ गए थे। लेकिन अमरजीत के सिर व शरीर पर चोटें लगी हुई थी। 25 अप्रैल को जब अमरजीत की तबीयत बिगड़ी तो उसे जयसिंंहपुर अस्पताल लाया गया।

यहां से उसे पालमपुर तथा पालमपुर से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परंतु यहां भी जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। परंतु पीड़ित ने यहां उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के डीएसपी बीडी भाटिया ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841