HNN / बिलासपुर
नवरात्र के दौरान विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचा एक श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में स्थानीय दुकानदार उसे निजी वाहन से तुरंत सिविल अस्पताल ले आए। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जैसे ही मंदिर की गुफा के समीप पहुंचा तो अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह वहीं गिर गया।
उधर सिविल अस्पताल डॉक्टर नीतीश वर्धन ने बताया कि मरीज पहले से ही शुगर और बीपी से ग्रसित है। 2 दिन से दवाई न लेने के कारण श्रद्धालु का बीपी बढ़ गया था, जिसके कारण यह हादसा पेश आया। वही मरीज के मंदिर परिसर में गिरने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा गया।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841