HNN/मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगवाईं क्षेत्र में स्थित माता अंबिका के मंदिर में होम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हजारों मशालों की रोशनी से नाऊ-पनाऊ की धरती जगमगा उठी। माता के जयकारों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए हजारों लोग नाऊ पहुंचे थे।
माता की जलेब मशालों के साथ निकली और नाऊ वासियों द्वारा हाथों में मशालें लेकर माता का स्वागत किया गया। इसके बाद पनाऊ गांव के वासियों का जुलूस हाथों में मशालें लेकर माता के मंदिर पहुंचा। इस दौरान चारों ओर जलती मशालों से पूरा नाऊ क्षेत्र जगमगा उठाता है और एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
माता के कारदार रोशन लाल शर्मा ने बताया कि 4 से 6 सितंबर तक नाऊ में मेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि माता का होम उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





