लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माताओं को मिला पहली शिक्षिका बनने का प्रशिक्षण, कफोटा में दो दिवसीय शिविर शुरू

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

कफोटा

बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए माताओं को दी गई विशेष ट्रेनिंग

बीआरसी कार्यालय कफोटा में “पहली शिक्षिका मां” दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह विशेष प्रशिक्षण शिविर समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तहत पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना है। इस शिविर में कफोटा खंड की लगभग 80 माताओं ने भाग लिया।

माताओं को खेल-खेल में शिक्षा देने की ट्रेनिंग

प्रशिक्षण शिविर में राज्य स्त्रोत समन्वयक मायाराम शर्मा और बलवीर चौहान तथा प्रथम संस्था से विनीता ने माताओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भाषाई और संरचनात्मक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य माताओं को अपने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण के बाद माताएं घर पर रहते हुए शिक्षाप्रद गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को नई सीख देने में सक्षम हो सकेंगी

बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

नरेंद्र कुमार ने कहा कि माताएं बच्चों की पहली शिक्षिका होती हैं और इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें सही शिक्षण विधियों की जानकारी दी जा रही है। इससे बच्चों के प्रारंभिक विकास को मजबूती मिलेगी और वे सीखने की प्रक्रिया में अधिक रुचि लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें