लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माताएं होंगी पहली शिक्षिका, घर में ही बच्चों को देंगी शिक्षा

Shailesh Saini |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
7 दिसंबर, 2024 at 9:02 pm

Himachalnow / पांवटा साहिब

एससीईआरटी सोलन ने करी एक अनूठी पहल शुरू

हिमाचल प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान और एससीईआरटी सोलन ने एक अनूठी पहल शुरू की गईहै। इस नई पहल के तहत माताओं को पहली शिक्षिका बनाया जा रहा है। यह जानकारी आज पांवटा साहिब बीआरसी में आयोजित कार्यशाला के दौरान मिली है।

एससीईआरटी के द्वारा माताओं को पहली शिक्षिका बनाया जा रहा है। ताकि वह बच्चों को अपने घर पर ही शिक्षा दे सकें

BRC पावटा साहिब में दिवसीय कार्यशाला में माताओं ने सीखा कि कैसे खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है। इस कार्यशाला में, स्रोत समन्वयक मायाराम शर्मा, खत्री राम तोमर और प्रथम से सुनीता तोमर ने माताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस पहल का उद्देश्य माताओं को घर में बच्चों की शिक्षा देने के लिए तैयार करना है। यह पहल पूरे हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई है और इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

इस पहल से माताओं को अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा और वे अपने भविष्य के लिए तैयार हो पाएंगे।

इस पहल की सफलता के लिए समग्र शिक्षा अभियान और एससीईआरटी सोलन की टीम को बधाई का पात्र बनी है। यह पहल न केवल माताओं को बल्कि पूरे समाज को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करने में मदद करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841