प्रधानाचार्य ने बच्चों को बिरसा मुंडा के संघर्ष को लेकर कराया अवगत
HNN News नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातर में जनजातीए गौरव दिवस मनाया गया । कार्य-क्रम का आगाज प्रार्थना सभा से किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुन्दर लाल ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियो को बिरसा मुंडा के जीवन और जनजातिए समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों व संघर्ष से अवगत कराया गया।
इस उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया । आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अनक्ष, गिनेश, कैशना, पलक और दिव्यांशी ने हिस्सा लिया । इसके अलावा ज्ञातिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
जिसमें पलक, दिव्यांशी और काव्यांजलि ने मिलकर एक पोस्टर 23 बनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस को विद्यालय के स्टाफ व बच्चों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य के अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ में शामिल वन्दना गुप्ता, पंच राम शर्मा, सपना टांक, शिवानी शर्मा, नरेश कुमार, रमनदीप, रेवा नन्द, राजेन्द्र कुमार व अन्य गणमान्य लोग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।