HNN / मंडी
हिमाचल के सैनिक की अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई है। सैनिक जोगिंदर नगर के भटवाड़ा गांव का रहने वाला था। इन दिनों वह अरुणाचल प्रदेश में 13 डोगरा रेजीमेंट में तैनात था। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सैनिकों को ले जा रहा सेना का वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 सैनिक घायल हुए जबकि अमित कुमार की मौत हो गई।
आज उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव भटवाड़ा लाई जाएगी और यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वही जोगिंदर नगर के एसडीएम डॉ मेजर विशाल वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 500000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दे कि अमित कुमार की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी और यह उनकी पत्नी का पहला करवा चौथ था। उनकी पत्नी उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने को तैयारी कर रही थी कि अचानक उन्हें पति की शहादत की खबर मिली और खुशियां मातम में बदल गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





