पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को किया है गिरफ्तार
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हुए माजरा दंगा प्रकरण को लेकर सियासी और कानूनी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पुलिस थाना माजरा में पेश हुए, जहां पुलिस ने उनसे इस संवेदनशील मामले के विभिन्न पहलुओं पर गहन पूछताछ की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस बीच, खबर है कि पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी इस मामले में अपनी पेशी के लिए शनिवार को पुलिस के सामने होंगे।
यह अहम घटनाक्रम हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के हालिया निर्देश के बाद सामने आया है। हाईकोर्ट ने माजरा प्रकरण के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों से घिरे डॉ. बिंदल और सुखराम चौधरी सहित सभी नामजद आरोपियों को 8 जुलाई तक सशर्त अंतरिम जमानत दी थी।
न्यायालय ने सभी आरोपियों को पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग करने और आवश्यकता पड़ने पर जांच में शामिल होने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में डॉ. बिंदल ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गौरतलब है कि यह पूरा मामला एक युवती के कथित अपहरण के बाद माजरा में दो समुदायों के बीच हुए बड़े टकराव से जुड़ा है।
आरोप हैं कि इस दौरान भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों पर भी हथियारों से हमला किया था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, शुक्रवार को ही पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी रमन कुमार को भी धर दबोचा है। अब पुलिस मुख्य आरोपी रमन से इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत पूछताछ करेगी, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
पांवटा साहिब के डी.एस.पी. मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने डॉ. बिंदल से हुई पूछताछ की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में आगे और क्या मोड़ आते हैं, यह देखना बाकी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





