सोलन में संपन्न हुआ राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला, लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की रही धूम
सोलन
डॉ. शांडिल ने सभी को दी बधाई, बताया सामाजिक समरसता का प्रतीक
स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले-2025 के सफल आयोजन पर सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सोलन वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का जीवंत उदाहरण है, जिसमें लाखों श्रद्धालु मां शूलिनी की शोभायात्रा में हिस्सा लेते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उत्कृष्ट प्रबंधन और जनसहयोग से मेला बना प्रेरणास्रोत
डॉ. शांडिल ने कहा कि मेला आयोजन की सफलता प्रशासन, पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवी संस्थाओं के आपसी समन्वय का परिणाम है। उन्होंने भंडारा आयोजकों, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजकों और सांस्कृतिक संध्या में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से नगर निगम सोलन के सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
भीड़ प्रबंधन में छात्रों और पुलिस की सराहनीय भूमिका
डॉ. शांडिल ने भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन, एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय छात्रों की तत्परता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी ने अपनी-अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाया और यही समर्पण भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को सफल बनाएगा।
उपायुक्त सोलन ने जताया आभार, बताया मेला सोलन की पहचान
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मेले की सफलता के लिए डॉ. शांडिल सहित सभी विधायकों, विभागों और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर विभाग ने समय पर कार्य करते हुए आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया।
सभी विभागों का रहा सक्रिय योगदान
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सभी विभागों ने समर्पण भाव से कार्य किया और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी आयोजन को ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति, सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समुचित प्रबंधन इस आयोजन को एक मिसाल बनाता है।
टीम भावना और समन्वय से संभव हुआ आयोजन
उपायुक्त ने कहा कि देव परंपरा पर आधारित यह आयोजन सोलन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी सभी संस्थाएं इसी प्रकार सहयोग कर राज्य स्तरीय आयोजनों को सफल बनाएंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





