Himachalnow / रराजगढ़
हाटी क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन
राजगढ़। सिरमौर जिले के डाहर गांव में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। हाटी क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में मां ब्रजेश्वरी क्रिकेट क्लब गेहल ने शिरगुल क्लब सैल को हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को ₹1,21,000 का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता शिरगुल क्लब सैल को ₹55,000 का पुरस्कार मिला। तीसरे स्थान पर रही जलउ 11 देवनल की टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य अतिथि और प्रतियोगिता की सराहना
फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में कसौली के युवा विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे। उन्होंने नवयुवक मंडल डाहर-केलवी द्वारा “खेल खेलो, नशा छोड़ो” थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना की और मंडल को अपनी निजी निधि से ₹1,11,000 प्रदान किए। विधायक ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।
प्रतियोगिता में विशेष अतिथि और प्रतिभागी टीमों की भागीदारी
प्रतियोगिता के विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता मस्त राम पराशर, राजेंद्र शर्मा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया और इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





