HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के तहत आते उपमंडल रोहडू स्थित जुब्बल पुलिस चौकी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां मां-बेटी ने जंगली मशरूम खा ली, जिस कारण उनकी मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय महिला सोनू पत्नी धन बहादुर और 6 साल की बेटी वंशिका के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सोनू जंगल से जंगली मशरूम लेकर आई थी। इस दौरान सब्जी बनाकर उसने खुद भी खाई और अपनी बेटी को भी खिला दी। खाना खाने के बाद अचानक दोनों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई।
तबीयत जयादा बिगड़ती देख उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत नाजुक देखते हुए उन्हें तुरंत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया, यहां उपचार के दौरान चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें नेपाली मूल की मां-बेटी पिछले पांच माह से जुब्बल के पंदराणू सैंज में परिवार के साथ रह रही थी।