HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के महीपुर इलाके में पुलिस ने 205 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना श्री रेणुकाजी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना श्री रेणुकाजी की टीम गश्त के दौरान महीपुर के पास मौजूद थी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल नंबर (UP82AN-5645) सपलेंडर की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ पर बाइक चालक ने अपना नाम प्रेमबीर सिंह पुत्र तुर्रम सिंह निवासी बडा गांव, डाकघर पिलवा जिला एटा, उतरप्रदेश बताया, जिसके कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना श्री रेणुकाजी में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





