HNN/ सोलन
प्रदेश के सोलन जिले के कसौली के साथ लगते गांव नौती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने मामूली कहासुनी में अपने ही पति की हत्या कर दी। यह मामला उस समय का है जब महिला का पति नशे की हालत में था और इसी बीच उन दोनों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला ने पलटे से अपने पति के सिर, माथे और गले पर वार कर दिया।
महिला ने इतनी जोर से वार किया कि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। घबराई महिला ने खुद ही पुलिस को फोन लगा कर इस घटना की सूचना दी और कहा कि झगड़े में उसके पति को धक्का लग गया और गिरने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि पूरा कमरा खून से सना पड़ा है यहां तक की दीवार पर टंगे कपड़ों पर भी खून के छींटे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शक होने पर पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





