HNN / सोलन
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्रों के लिए महिला कबड्डी एथलीटों की प्रतिभा पहचान के लिए खुला चयन परीक्षण 24 एवं 25 फरवरी 2022 को भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला में निर्धारित किया गया है। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी एम.नटराज ने दी। एम.नटराज ने कहा कि चयन परीक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों 24 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे रिपोर्ट करना होगा।
उन्होंने कहा कि कबड्डी महिला एथलीट के लिए आयु सीमा 16 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ने आईकेएफ (इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन) की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। अभ्यर्थी ने एकेएफआई, एसजीएफआई, एआईयू द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी जो कि एकेएफआई, एसजीएफआई, एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खेलो इण्डिया यूथ गेम्स एसजीएफआई में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। एकेएफआई, एसजीएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य चैम्पियनशिप या स्कूल राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। असाधारण प्रतिभागियों को छूट प्रदान की जाएगी।
एम. नटराज ने कहा कि चयन परीक्षण के दौरान अभ्यर्थी को जन्म तिथि प्रमाण पत्र (सरकारी दस्तावेज या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र), आधार कार्ड, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के 4 फोटो, कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र, नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (72 घण्टे से पहले नहीं) प्रस्तुत करनी होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





