लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाशिवरात्रि 2025 / नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवरात्रि होगी विशेष

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 फ़रवरी 2025 at 11:40 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

बाबा हरिओम गिरी का संदेश : नशा त्याग कर जीवन को अमृत रूप दें

महाशिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष आयोजन

इस वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 26 फरवरी, बुधवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। भक्तों के लिए यह एक विशेष अवसर होगा जब वे भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकेंगे और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा

महाशिवरात्रि पर्व इस बार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। अघोरी कुटी नाहन और नीलकंठ महादेव मंदिर जोगन वाली में तपस्या लीन बाबा हरिओम गिरी ने बताया कि इस दिन शिवभक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विविध प्रकार के अभिषेक और पूजा-अर्चना करते हैं।

भगवान शिव का अभिषेक दूध, जल, शहद, और गंगाजल से किया जाता है। इसके अलावा, शिवलिंग पर बेल पत्र, धतूरा और आंकड़े के फूल चढ़ाने की परंपरा भी निभाई जाती है।

हरिओम गिरी बाबा का संदेश: नशा छोड़ें, जीवन को अमृत बनाएं

बाबा हरिओम गिरी ने शिवभक्तों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भोलेनाथ ने विष पीकर संसार को अमृत दिया था, लेकिन आज नशे का दुरुपयोग हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “नशा जीवन का नाश करता है। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर नशा करने वाले लोग शिवलिंग के समक्ष आकर संकल्प लें कि वे नशे का त्याग करेंगे और एक स्वच्छ और सकारात्मक जीवन जीने का प्रयास करेंगे।”

भक्तों को आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण

इस भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आयोजकों ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपनी भक्ति को और अधिक दृढ़ करें।

वही हरिओम गिरी ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर सतयुग कालीन मंदिर है। शिवरात्रि के पर्व पर इस बार इस मंदिर में दान का भी विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि मंदिर में कोई भी श्रद्धालु यदि भंडारा आदि करवाना चाहता है तो उसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें