ऊना/वीरेंद्र बन्याल
एनएसएस और रेड रिबन क्लब की अगुवाई
उप-तहसील जोल और ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आज एनएसएस स्वयंसेवकों और रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रैली को हरी झंडी दिखाई।
युवाओं को जागरूक करने का प्रयास
इस रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और युवाओं को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना रहा। स्वयंसेवकों ने स्लोगन और तख्तियों के माध्यम से “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” का संदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समाज की भागीदारी रही सक्रिय
स्थानीय जनता ने भी रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतिभागियों की अपील को सराहा। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ लेने के साथ हुआ।
शिक्षकगण की उपस्थिति
इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ. राम सिंह के साथ डॉ. रामकुमार नेगी, प्रो. कविता कौशल, डॉ. सुमन डोगरा और प्रो. नवीन शर्मा भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group