लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर में 9 माह में भक्तों ने माता को अर्पित किए 12.49 करोड

Shailesh Saini | 8 जनवरी 2026 at 8:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

नाहन :

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महामाया श्रीबालासुन्दरी मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर में चल रहे निर्माण एवम् विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधीश सिरमौर एवम् आयुक्त मन्दिर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसडीएम नाहन एवं सहायक आयुक्त राजीव संख्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में त्रिलोकपुर विकास कार्यों में विशाल भण्डारा शैड तथा पशुपालन विभाग की न्यास द्वारा निर्मित डिस्पेंसरी का लोकापर्ण और नई गौशाला के निर्माण का अनुमोदन किया गया।

बैठक में उपस्थित करनाल निवासी दानी सज्जन घन श्याम गोयल तथा आर्किटेक्ट द्वारा निःशुल्क सेवाओं के प्रस्ताव की प्रसंशा की गई। त्रिलोकपुर पधारने वाले यात्रियों को माता के दर्शनों के साथ -2 पर्यटन की सुविधा के लिए शीघ्र ही शिवमन्दिर तालाब में बोटिंग सहित सौन्दर्यकरण आदि प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए ।

मन्दिर में मुरमुरे के प्रसाद चढ़ाने जिसके कारण परिसर में बहुत अधिक गन्दगी हो जाती है, प्रतिबन्धित करने तथा यात्रियों प्राकृतिक सिन्दूर के प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी चर्चा की गई कि गत तीन वर्षों में न्यास की आय में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

कार्य प्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता यह भी अवगत करवाया गया कि अप्रैल माह से दिसम्बर 2025 तक नौ माह की अवधि में 12 करोड 49 लाख रुपए की आय हुई है। जिसका प्रयोग वेतन आदि खर्चों के अतिरिक्त दिन रात भण्डारा सेवा, भण्डारा शैड निर्माण छायादार शैड ग्राम त्रिलोकपुर में पूर्ण सफाई बिजली व्यवस्था तथा पार्किंग हेतु कय की गई भूमि के भुगतान हेतु किया गया है।

यह भी चर्चा की गई कि मन्दिर न्यास के विरुद्ध जनहित याचिका खेदजनक है चुंकि गत तीन-चार वर्षों से कोई भी घटनाक्रम न्यास के ध्यान में नही है तथा न्यास की आय में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।

बैठक में बीडीओ नाहन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग सहित गैर सरकारी न्यासी धीरज कुमार, दलबीर सिंह, धर्मपाल निखिल तथा भुपिन्द्र सिंह सहित न्यास के सहायक अभियंता, सहायक नियन्त्रक आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]