लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महान संत का महाप्रयाण, हिमाचल सरकार ने पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

अंतिम यात्रा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद के अधिष्ठाता परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के महाप्रयाण पर हिमाचल सरकार ने उन्हें पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत प्रदेश सरकार के अन्य प्रतिनिधि, डीसी जतिन लाल, एसपी राकेश सिंह और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी आभा युगों तक प्रेरणा देगी

अंतिम संस्कार के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “महाराज जी का संपूर्ण जीवन सनातन धर्म और मानवता की सेवा में समर्पित रहा। मृत्यु केवल देह का विसर्जन है, स्मृतियाँ अमर रहती हैं। उनकी अनुपस्थिति एक ऐसी रिक्तता छोड़ गई है, जिसे समय भी भर नहीं पाएगा।” उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने उनकी मानव सेवा और सनातन धर्म के प्रति समर्पण को देखते हुए पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी।

श्रद्धालुओं का सैलाब, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ अंतिम संस्कार

परम पूज्य महाराज जी के बैकुंठ गमन पर बाबा रूद्रानंद जी महाराज डेरे में सोमवार को श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ा। इस दौरान मौसम की फुहारें मानो देवताओं की ओर से दिव्य देह का अभिषिंचन कर रही थीं। प्रधान शिष्य और उत्तराधिकारी आचार्य हेमानंद महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चिता को मुखाग्नि दी।

स्वामी जी का निधन, ऊना में राजकीय अवकाश घोषित

स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज का 2 मार्च को पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया था। वे 98 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हिमाचल सरकार ने उनके सम्मान में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। वहीं, ऊना जिला प्रशासन ने 3 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया

हजारों श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्तियों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

इस दौरान विधायक सतपाल सत्ती, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, सुदर्शन बबलू, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान और आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों और हजारों श्रद्धालुओं ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]