मौत का आंकड़ा और बढ़ाने की आशंका, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी ने दिया बड़ा बयान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ इलाहाबाद
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो जाने का समाचार मिला है। हादसा आधी रात के समय हुआ है। इस हादसे में मौतक का आंकड़ा और बढ़ाने की आशंका भी जताई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही अखाड़ा परिषद के द्वारा मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को हालात के मध्य नजर रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी जी ने कहा है कि अमृत स्नान अब बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा। यह निर्णय सभी प्रमुख 13 अखाड़ों के ओर से लिया गया है।
यह हादसा पल संख्या 11 और 17 के बीच भगदड़ मचने से हुआ है। यह जगह बिल्कुल संगम स्थल पर है। यह भगदड़ रात को 2:00 के आसपास मची थी।
बताया जा रहा है कि संगम स्थल के पास बैरिकेट्स केअंदर भारी भीड़ इकट्ठा हो जाने से सुरक्षा बैरिकेड टूट गए इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई। प्रशासन के द्वारा भी फौरी राहत के तौर पर तमाम व्यवस्थाएं की गई है।

वही जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य ने भी सभी अखाड़ों से आग्रह करते हुए कहा कि आज का अमृत स्नान निरस्त दें ताकि व्यवस्था बनी रहे। भारी भीड़ के कारण मौका स्थल पर एंबुलेंस को लाने ले जाने में भी दिक्कत हो रही है।
बड़ी बात तो यह है कि यह अमृत स्नान साधु महात्माओं के लिए बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है बावजूद इसके संयम बरतते हुए अमृत स्नान को बसंत पंचमी के दिन करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए स्नान जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





