HNN/ संगड़ाह
हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं भारी बारिश से प्रदेश में फसलों को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। इसी के साथ इस तेज बारिश में कहीं किसी की जान गई है तो कहीं सैंकड़ो गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई है।
ताजा मामला जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में पेश आया है, यहां पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम मलबा एक पशुशाला पर आ गिरा। हादसे में तीन पशुओं की मौत हो गई है, जबकि एक गाय घायल हुई है। घायल गाय का उपचार जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, धर्म पाल पुत्र हीरा पाल भलोना की पशुशाला पर मूसलाधार बारिश के चलते अचानक मलबा आ गिरा और अंदर बंधे चार पशु मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में तीन पशुओं की मौत हो गई है, जबकि एक गाय घायल हुई है।
वेटरनरी फार्मासिस्ट विक्की कुमार का कहना है कि घायल गाय का उपचार जारी है जल्द ही पशु मालिक को डेथ सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। मामले की पुष्टि पटवारी सुरेश शर्मा ने की है। वहीं एसडीएम का कार्यभार देख रही तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





