लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली में रफ्तार पकड़ेगा पर्यटन कारोबार, दशहरा और दिवाली को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू…

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
19 सितंबर, 2022 at 1:54 pm

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में बरसात के बाद से धीमा पड़ा पर्यटन कारोबार अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है। पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने के साथ ही तकरीबन 2 माह से भी अधिक समय से मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों को राहत मिलेगी। पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में दशहरा और दिवाली की छुट्टियों को लेकर बाहरी राज्यों के सैलानी अभी से एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

बता दें कि राज्य में जब से मानसून शुरू हुआ है तब से ही जगह-जगह पर लैंडस्लाइड और जानमाल का बड़े स्तर पर नुक्सान हो रहा है। खास तौर पर जिला कुल्लू में बादल फटने की अत्यधिक घटनाएं पेश आई जिससे पर्यटक यहां ना के बराबर आए। ऐसे में होटलों में ऑक्युपेंसी भी लगातार गिरती गई जिससे पर्यटन कारोबार पटरी से उतर गया और बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

परंतु बरसात का यह मौसम अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा जिसके बाद पर्यटन कारोबार एक बार फिर से गति पकड़ेगा। जी हां, अगले माह से जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों की चहलकदमी देखने को मिलेगी। हालांकि इन दिनों भी वीकेंड पर सैलानी पहुंच रहे हैं परंतु संख्या पहले के मुकाबले बेहद कम है। वही अक्टूबर माह में दशहरा और दिवाली की छुट्टियों को लेकर अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग होने लग पड़ी है।

उधर, मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि दशहरे से लेकर होली तक पर्यटन कारोबार बेहतर रहेगा। इस बार सर्दियों में पर्यटन सीजन चरम पर रहेगा। कहा कि, दशहरा सीजन को लेकर एडवांस बुकिंग का क्रम शुरू हो गया है। सभी कारोबारी तैयारी में जुटे हुए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841