HNN / मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में मासूम बच्ची से कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बड़ी बात तो यह है कि मासूम की हालत में सुधार आया है, अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत में अब सुधार है। हालांकि अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है जो अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।