HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत आए अलेउ स्थित होटल इंपीरियल पैलेस में चोरी की वारदात पेश आई है, यहां शातिर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए है। होटल प्रबंधक ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में होटल प्रबंधक ने बताया कि होटल व संपत्ति की सुरक्षा व देखभाल के लिए एमएस डीजेएस प्रोफेशनल प्राइवेट लिमिटेड सिक्योरिटी एजेंसी व एमएस ग्लोबल एक्सपोर्ट एजेंसी हरियाणा से सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। उन्होंने बताया कि होटल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि सिक्योरिटी गार्ड वहां पर मौजूद नहीं थे।
होटल के ताले टूटे हुए पाएंगे गए। प्रबंधक ने बताया कि होटल से एलसीडी, कंबल, इलेक्ट्रिक कैटल, पंखे, प्रिंटर, स्पीकर चोरी हुए है। इसके अलावा होटल की अन्य संपत्ति को भी नुक्सान पहुंचाया है। प्रबंधक ने बताया कि इस चोरी से उन्हें 25 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। शिकायत में होटल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों पर चोरी का शक जताया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।