लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मणिमहेश यात्रा में पंजाब के पठानकोट के दो श्रद्धालुओं की मौत, ऑक्सीजन की कमी बनी वजह

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मणिमहेश यात्रा के दौरान पंजाब के पठानकोट के दो युवा श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रशासन ने खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

भरमौर

कमल कुंड और कुगती ट्रैक पर हादसे
जानकारी के अनुसार बीती रात कमल कुंड से रेस्क्यू किए गए सुजानपुर निवासी अमन (18) की मौत गौरीकुंड में हुई। वहीं, कुगती ट्रैक पर श्रद्धालु रोहित (18) ने दम तोड़ दिया। दोनों श्रद्धालुओं के शवों को माउंट ट्रेनिंग और एनडीआरएफ की टीम भरमौर लेकर आई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एडीएम ने की पुष्टि, यात्रा रोकी गई
एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा कारणों से मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सड़कें बंद, मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें
पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कलसूंई जांगी और दुर्गेठी में बंद है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। प्रशासन ने अपील की है कि मौसम सुधरने तक श्रद्धालु सुरक्षित स्थलों पर ही रुकें।

250 श्रद्धालु रवाना, देव खेल के बाद होगा निर्णय
लगातार बारिश और बर्फबारी के बीच लाहौल की तरफ से लगभग 250 श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर निकल पड़े हैं। कुगती दर्रे में आधा फीट बर्फबारी की खबर है। यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय जोबरंग गांव में होने वाली देव खेल पर निर्भर करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]