HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश में रोज कोई ना कोई परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो रहा है। बता दें कि अब जिला कांगड़ा के लंज में अग्निकांड की घटना पेश आई, जहां एक घर में अचानक देर रात आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक मान सिंह पुत्र रोशनलाल ने बताया कि अचानक देर रात उसके घर में आग लग गई। जब उन्होंने साथ लगते कमरे में धुआं उठता देखा तो वह तुरंत बाहर आए। उन्होंने देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से राहत के तौर पर 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group