HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में रविवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जिससे बस में सवार श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया। इस हादसे में 2 से 3 यात्रियों को चोटें लगी हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जैसे ही चालक बस को बैक करने लगा तो बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के श्रद्धालु जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार दो से तीन यात्रियों को चोटें लगी है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। नैना देवी के डीएसपी शेर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





