लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

मंडी में ढाबा मालिक को लूटकर मारी गोली, नकदी और एलईडी लूटकर फरार हुए बाइक सवार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / मंडी

हमलावरों की तलाश में पुलिस ने बनाई एसआईटी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों आरोपी


ढाबे पर खाना पैक करवाने के बहाने पहुंचे और कर दी लूट

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलघराट इलाके में शुक्रवार देर रात एक गंभीर आपराधिक वारदात हुई। दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब दोनों युवक खाना पैक करवाने के बहाने ढाबे पर पहुंचे थे। जैसे ही ढाबा मालिक खाना पैक करके काउंटर पर आया, उसे पता चला कि कैश गायब है और सीसीटीवी की एलईडी भी निकाल ली गई है।


विरोध करने पर चलाई गोली, घायल ढाबा संचालक अस्पताल में भर्ती

कैश और एलईडी की चोरी का विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया के हाथ को छूती हुई गाल के पास से निकल गई। घायल अवस्था में उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने धमकाकर नकदी छीनी और गोली चलाने में तनिक भी हिचक नहीं दिखाई।


एसआईटी गठित, पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज

इस सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। टीम की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक चला रहा युवक सफेद टोपी में है जबकि पीछे बैठा युवक काले रंग का हेलमेट पहने हुए है।


बाइक नंबर की हो रही ट्रेसिंग, इलाके में बढ़ाई गई गश्त

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए बाइक के नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]