लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

मंडी जिला की 20 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या , 14 दिन पहले हुई थी सगाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सगाई की खुशी में डूबे परिवार को रविवार को मिला मौत का झटका। युवती की अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।

मंडी

सगाई के 14 दिन बाद जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत
मंडी जिला के कोटली उपमंडल की धनियारा पंचायत के सरवाल गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सुमन (20) पुत्री दिलीप सिंह के रूप में हुई है, जो भारतीय तिब्बत सीमा बल में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, सुमन की 14 दिन पहले सगाई हुई थी और परिवार में खुशी का माहौल था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परिजनों को नहीं था अंदेशा
परिवार के लोगों ने बताया कि सगाई के बाद घर में उत्सव जैसा वातावरण था। शनिवार को सुमन ने परिवार के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। किसी को इस बात का आभास नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठाएगी। रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और जब उसे जोनल अस्पताल ले जाया गया, तो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आईटीबीपी में कार्यरत पिता छुट्टी पर घर आए थे
सुमन के पिता दिलीप सिंह आईटीबीपी में कार्यरत हैं और बेटी की सगाई के चलते छुट्टी लेकर घर आए थे। पूरे परिवार को इस खबर से गहरा सदमा पहुंचा है। ग्रामीणों के अनुसार सुमन व्यवहार में सामान्य थी और किसी प्रकार की परेशानी नहीं जताई थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी देश राज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]