HNN/चंबा
जिला चंबा में एक व्यक्ति की पैर फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 54 वर्षीय तेज राम पुत्र दुनी चंद गांव किलोटी डाकघर कुपहाड़ा तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज राम भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते मुखोलखंड के पास जंगल में गया था। इस दौरान अचानक ही उसका पैर फिसला और वह खाई में जा गिरा। हादसे में तेज राम घायल हो गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने तेज राम को 150 फीट गहरी खाई में घायलावस्था में देखा। जिसके बाद वह उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।