HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बारिश के साथ जगह-जगह भूस्ख़लन का सिलसिला भी जारी है। मामला जिला बिलासपुर के कंदरौर में पंचायत घर के समीप का है, यहां भूस्खलन होने से एक मकान व ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में सुरेंद्र सिंह ठाकुर का मकान क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि दलीप सिंह का ट्रैक्टर मलबे की चपेट में आने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना स्थल की बगल में पंचायत घर का भवन भी चपेट में आने से बाल-बाल बचा है। वहीं चांदपुर हल्का पटवारी शिल्पा ने बताया कि घटना में करीब 25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं, बिजली बोर्ड ने हादसा टालने को लेकर खंभों को अन्य स्थान पर परिवर्तित करने के प्रति घटनास्थल का निरीक्षण कर योजना बनाई है।