HNN/ शिलाई
शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। यहां कफोटा के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टाने आ गिरी, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
फिलहाल सड़क से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। यहां पर भूस्खलन के बीच एक हाइड्रा मशीन भी चपेट में आ गई। हालांकि गनीमत यही रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। प्रशासन द्वारा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि एनएच-707 पर सड़क चौड़ी करने का कार्य चला हुआ है, जिस कारण यहां भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group