HNN/ शिमला
अप्पर शिमला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा पेश आया है जहां 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शनिवार देर शाम सोनाधार में पेश आया है।
एक कार में सवार होकर पांच मजदूर ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी सोनाधार में पहुंची तो अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लिहाजा दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला परंतु तब तक 4 मजदूर दम तोड़ चुके थे जबकि एक जख्मी हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसएचओ ने हादसे की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





