HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर में कई सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़े मार्गो को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है परंतु रुक-रुक कर हो रही बारिश मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण कई विद्युत ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं ठप हो गई है।
इतना ही नहीं राज्य में कई कच्चे और पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे लोगों के सिर से छत छीन गई है। शनिवार को 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 17 बिजली ट्रांसफार्मर और 12 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं। बारिश के चलते प्रदेश में नौ मकान और आठ गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुए हैं।