HNN / किन्नौर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आईटीबीपी के जवानों ने महिला जवानो के साथ 8 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली रक्षम से लेकर सांगला तक आठ किलोमीटर निकाली गई। इस दौरान जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ जिला के लोगों को तिरंगे भी बांटे।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पोस्ट कमांडर डीसी एसवीओ डॉ. पाबित्रा ने बताया कि देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ के प्रोत्साहन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने छितकुल गांव में जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बोनिंग सारिंग, सांगला, थैमगारंग और बटसेरी में भी लोगों को झंडे वितरित किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group