लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

“भारत माता की जय” के साथ आठ किलोमीटर पैदल चल जवानों ने दिया तिरंगा फहराने का संदेश

PRIYANKA THAKUR | 10 अगस्त 2022 at 11:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आईटीबीपी के जवानों ने महिला जवानो के साथ 8 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली रक्षम से लेकर सांगला तक आठ किलोमीटर निकाली गई। इस दौरान जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ जिला के लोगों को तिरंगे भी बांटे।

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पोस्ट कमांडर डीसी एसवीओ डॉ. पाबित्रा ने बताया कि देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ के प्रोत्साहन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने छितकुल गांव में जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बोनिंग सारिंग, सांगला, थैमगारंग और बटसेरी में भी लोगों को झंडे वितरित किए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें