लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारत पांचवीं बार बना चैंपियन, नाहन के राज बावा ने….

SAPNA THAKUR | 6 फ़रवरी 2022 at 11:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन गई है। वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था।

टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। निशांत सिद्धू, राज बावा और फिर दिनेश बाना के शानदार कैमियो के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन बन गई। बता दें कि इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिला सिरमौर के नाहन में जन्में 19 वर्षीय राज बावा ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वह यूगांडा के खिलाफ ग्रुप मैच में 162 रन बनाकर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए। राज बावा ने 9.5 ओवर्स में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

राज बचपन से ही चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहता है। राज के पिता ज़िला टीम सिरमौर के भी कोच रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर राज बावा को खेल विरासत में मिला है। दादा त्रलोचन बावा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे, तो पिता सुखविंदर ने हॉकी और क्रिकेट में हाथ आजमाया। हालांकि चोट की वजह से पिता को क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कहना पड़ा और वह 22 साल की उम्र में ही क्रिकेट कोच बन गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]