रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। इसके अलावा खेरसॉन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं।
ऐसे में वहां फंसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है। वही, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने विमान से भारत पहुंचे लोगों का स्वागत किया। ऑपरेशन गंगा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 15 फ्लाइट के जरिए अब तक 3350 भारतीयों को इंडिया वापस लाया गया है।
बागची ने बताया कि एडवाइजरी जारी करने के बाद 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। अगले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारतीयों को लेने जाएगी। उन्होंने बताया कि इंडियन एयर फोर्स भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो चुकी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





