Indian-student-killed-in-Kh.jpg

भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवायजरी, खारकीव से तुरंत निकलने का निर्देश

रूस और यूक्रेन के बीच जंग सातवें दिन भी जारी है। इसी दौरान आज फिर विदेश मंत्रालय की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में फंसे भारतीय नागरिकों को खारकीव से तुरंत निकलने के लिए और पेसोचिन, बेज्ल्युदोवका और बाबये की ओर जल्द से जल्द बढ़ने के लिए कहा है। एडवायजरी के अनुसार नागरिकों को आज शाम छह बजे इन स्थानों पर हर हालत में पहुंचना होगा।

कीव पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है। 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले की बढ़ने की खबर सामने आई है। उधर, विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि जब पहली एडवायजरी जारी की थी, तब यूक्रेन में 20 हजार भारतीय छात्र थे। इनमें से करीब 12 हजार छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं। अब बचे 40 फीसदी बच्चे यानी आठ हजार छात्रों में करीब आधे खारकीव और सूमी में हैं।


Posted

in

by