विधायक डॉ. राजीव बिंदल खुद देख रहे हैं कार्यक्रम की व्यवस्था
HNN / नाहन
आजादी की 76वीं वर्षगांठ और प्रदेश गठन के बाद हिमाचल तब और अब को लेकर प्रदेश भाजपा विशेष तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश सरकार के बीते साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल को बतौर स्वर्णिम काल बताते हुए भाजपा इसे प्रदर्शनों के माध्यम से जनता के बीच ले जा रही है। प्रदेश के 10 जिलों में शुरू किए जाने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सिरमौर से होने जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
20 अगस्त को जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब से इसकी शुरुआत करेंगे तो वही नाहन के चौगान मैदान में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन रखा गया है। नाहन भाजपा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है। चौगान मैदान में विशाल वाटर प्रूफ टेंट के साथ 10 विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जा रही है। नाहन के विधायक सहित उपायुक्त सिरमौर, जिला पुलिस कप्तान इंतजाम और सुरक्षा को लेकर खुद जायजा ले रहे हैं।
विधायक डॉ राजीव बिंदल का कहना है कि बीते साढ़े 4 वर्षों में जयराम सरकार ने विकास के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास लिखा है। केंद्र की मोदी सरकार ने दिल खोलकर प्रदेश के विकास में सहयोग दिया है। जिसके लिए जिला व प्रदेश की जनता की ओर से विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी और जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। विधायक डॉ. बिंदल ने बताया कि लगाए जाने वाली प्रदर्शनियो में 10 विभागों को शामिल किया गया है। यही नहीं हिमाचल गठन के दौरान से लेकर अब तक जो भी विकास हुआ है छाया चित्रों और वीडियो विजुअल्स के द्वारा प्रदर्शित किए जाने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को दिन में 12:00 बजे चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। विधायक ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से मंडीयाली धाम का भी आयोजन रखा गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





