भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों में नई नियुक्तियां की हैं। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
शिमला
विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रदेश व जिला स्तर पर नई जिम्मेदारियां
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भारतीय जनता पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद वरिष्ठ नागरिक, सीए, औद्योगिक, कानून एवं विधिक तथा चुनाव प्रकोष्ठ में प्रदेश सह-संयोजक, जिला संयोजक और सह-संयोजकों की नियुक्तियां घोषित की हैं। पार्टी का उद्देश्य संगठन को अधिक सक्रिय और जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना है।
वरिष्ठ नागरिक और सीए प्रकोष्ठ पर विशेष फोकस
वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के तहत प्रदेश सह-संयोजकों सहित मंडी से देहरा तक सभी संगठनात्मक जिलों में नियुक्तियां की गई हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को संगठन से प्रभावी रूप से जोड़ा जा सके। वहीं सीए प्रकोष्ठ में भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में संयोजकों की नियुक्ति कर पेशेवर वर्ग को संगठन से जोड़ने की दिशा में कदम उठाया गया है।
औद्योगिक, विधिक और चुनाव प्रकोष्ठ का विस्तार
औद्योगिक प्रकोष्ठ में कई प्रदेश सह-संयोजकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में संगठन की पकड़ मजबूत हो। कानून एवं विधिक प्रकोष्ठ में भी सह-संयोजकों की नियुक्ति कर संगठनात्मक कार्यों को गति दी गई है। इसके साथ ही चुनाव प्रकोष्ठ में नई नियुक्तियों के माध्यम से आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूती देने पर जोर दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





