लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपा का चुनावी मैनेजमेंट,17 कमेटियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां

PRIYANKA THAKUR | 31 अगस्त 2022 at 9:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कम समय में बेहतर मैनेजमेंट की मिसाल बने डा. बिंदल

HNN / नाहन

मिशन 2022 रिवाज बदलने की रणनीति को लेकर भाजपा का बेस्ट मैनेजमेंट नजर आया है। जहां डॉ राजीव बिंदल को हाल ही में चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है। तो वही अलग-अलग कार्यों को लेकर बनाई गई कमेटियों की रूपरेखा उनकी बुद्धिमता का भी परिचय दे रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दीप कमल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में चुनावों के मद्देनजर 17 कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें हाल ही में राज्यसभा सांसद बने सिकंदर कुमार को चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट का अध्यक्ष बनाया गया है। त्रिलोक जमवाल जो भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं उन्हें रैली प्रबंधन कमेटी की जिम्मेवारी दी गई है। डॉक्टर सिकंदर को विजन डॉक्यूमेंट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

यहां यह भी बता दें कि चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के साथ राजीव भारद्वाज, त्रिलोक जमवाल ,राम सिंह, विनोद ठाकुर, बलदेव भंडारी, गणेश दत्त ,प्रियव्रत शर्मा भारती सूद, दुलो राम को सदस्य बनाया गया है। इलेक्शन विजन डॉक्यूमेंट में सीएम जयराम ठाकुर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल, इंडस्ट्री मिनिस्टर विक्रम ठाकुर को सदस्य बनाया गया है।

अन्य सदस्यों में भाजपा नेता खुशीराम, रणधीर शर्मा ,बिहारी लाल, चंद्रमोहन ठाकुर, डॉ डेजी ठाकुर, रश्मि धरसूद, घनश्याम शर्मा, ब्रिगेडियर खुशाल चंद, उमेश शर्मा पूर्व वाइस चांसलर डॉ कुलदीप, केआर भारती जेएस राणा, आरएम शर्मा, एडवोकेट रमेश चौधरी इन सब को अतिरिक्त सदस्य विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया गया है।

बड़ी बात तो यह है कि हर छोटे से लेकर बड़े कार्य तक को विशेष जिम्मेदारियों के तहत सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा दारोमदार रैली प्रबंधन का होता है इसके लिए मुख्य संयोजक तिलोक जमवाल को बनाया गया है, प्रदेश कार्यालय संचालन समिति की जिम्मेवारी पायल वैद्य को दी गई है।

वार रूम कमेटी की जिम्मेवारी सुशील राठौर को, प्रचार सामग्री आदि तैयार कराने को लेकर जो जिम्मेवारी दी गई है उसके लिए प्रवीण शर्मा को संयोजक बनाया गया है। मीडिया प्रबंधन समिति में महेंद्र सिंह को जिम्मेवारी दी गई है। सोशल मीडिया तथा सूचना एवं तकनीकी समिति की जिम्मेवारी अनिल डडवाल को दी है। चुनावों के दौरान प्रवास की भी बड़ी समस्या होती है इसके लिए भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।

प्रवास कार्यक्रम समिति के लिए संजीव कटवाल को संयोजक हवाई यातायात समिति के लिए अश्विनी कौशल को संयोजक बनाया गया है। तो वही चुनावों के दौरान यातायात व्यवस्था भी चाक-चौबंद होनी चाहिए इसको लेकर भी भूतल यातायात प्रबंधन समिति बनाकर उसकी जिम्मेवारी संजीव चौहान को दी गई है। इलेक्शन कंडक्ट करने के दौरान चुनाव आयोग के साथ संपर्क बनाए रखना कानूनी एवं विधिक विषय को भी दक्षता के साथ निर्वहन करने इसको लेकर भी जिम्मेवारी सुनिश्चित हुई है।

यह जिम्मेवारी सुरेंद्र को सौंपी गई है। चुनावों में स्टार प्रचारक अतिथि विशेष अतिथि आदि के सत्कार आदि को लेकर भी समिति का निर्माण किया गया है जिसकी जिम्मेवारी एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा को दी गई है।आने वाले अतिथियों के रहने आदि की व्यवस्था के लिए विवेक शर्मा को संयोजक, तो भोजन व्यवस्था को लेकर रमेश चोजड़ को जिम्मेवारी दी गई है।

चुनावों में एलइडी वीडियो रथ होर्डिंग आदि प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर बनी समिति के संयोजक विशाल चौहान को जिम्मेवारी दी गई है। तो वही पुरुषोत्तम गुलेरिया जो प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं उन्हें बाहरी राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बनाई गई समन्वय समिति की जिम्मेवारी दी गई है।

बरहाल, इतने कम समय में चुनाव का जो वेस्ट मैनेजमेंट अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ सुनिश्चित किया गया है यह भी चुनावी व्यू रचना मानी जाती है। असल में मतदान वोटर को करना है ऐसे में चुनावी रणनीतियां वोटर यानी आम जनता के लिए सिरदर्द साबित ना हो उसके लिए एक बेहतर व्यवस्था का होना जरूरी होता है। ऐसे में नाहन के विधायक जिन्हें एक बेस्ट मैनेजर भी माना जाता है उन्होंने अपनी दक्षता का परिचय दिया है। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि अगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी आज भी डॉक्टर बिंदल के हाथ होती तो निश्चित ही रिवाज बदलने की हवा का रुख कुछ और ही होता।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]